बीजापुर। छत्तीसगढ़ के बीजापुर जिले के भैरमगढ़ इलाके में इंद्रावती नदी के पास शनिवार को सुरक्षाबलों और नक्सलियों के बीच हुई मुठभेड़ में दो माओवादी ढेर हो गए। बस्तर रेंज के पुलिस महानिरीक्षक (आईजी) सुंदरराज पी ने बताया कि क्षेत्र में माओवादियों की मौजूदगी के बारे में खुफिया जानकारी मिलने पर सुरक्षाकर्मियों की एक संयुक्त टीम ने आज सुबह नक्सल विरोधी अभियान शुरू किया।
मुठभेड़ सुबह करीब नौ बजे शुरू हुई और तब से रुक-रुक कर गोलीबारी अभी भी जारी है। शुरुआती रिपोर्टों के अनुसार, घटनास्थल से दो माओवादियों के शव बरामद किए गए हैं। इसके अलावा, मुठभेड़ स्थल से हथियार और गोला-बारूद भी जब्त किया गया है। घने जंगल में तलाशी अभियान अभी भी जारी है। अधिकारियों ने कहा है कि अभियान समाप्त होने के बाद और जानकारी साझा की जाएगी।