अगर आप यूपीआई से पेमेंट कर रहे हैं, तो आज आपको खासी दिक्कतों का सामना करना पड़ सकता है। दरअसल, यूपीआई की सर्विस ठप पड़ गई है, जिसके चलते ऑनलाइन पेमेंट नहीं हो पा रही है। गूगल पे, फोन-पे, योनो पे, पेटीएम सहित अन्य पेमेंट ऐप भी नहीं चल रही हैं। यह दिक्कत दोपहर 12 बजे से पेश आ रही है। डाउनडिटेक्टर का कहना है कि एसबीआई, गूगल पे, फोन-पे यूज करने वाले लोगों को आज खासी दिक्कतों का सामना करना पड़ रहा है। क्योंकि यूपीआई के माध्यम से ही देश में ज्यादातर पेमेंट की जाती हैं। छोटे से छोटा दुकानदार भी अब यूपीआई के माध्यम से पेमेंट लेते है, लेकिन सर्विस ठप पड़ जाने से दुकानदारों का बिजनेस प्रभावित हो रहा है, वहीं जनता को भी परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है। खासकर उन लोगों को ज्यादा दिक्कत आ रही है, जो जेब में कैश नहीं रखते हैं और यूपीआई का ही सहारा लेते हैं। दिल्ली, हिमाचल सहित कई शहरों में सेवा ठप हुई है।