सिटी रिपोर्टर
खरड़ : ब्लाक खरड़ के गांव पीर सोहाना से रूड़की पु ता तथा रूड़की पु ता सड़कों की हालत बेहद खस्ता होने के कारण राहगीरों को परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है। इन दोनो सड़कों पर रोजाना बड़ी सं या में भारी वाहनों की आवाजाही रहती है। इन दोनो सड़कों पर कई दर्जन गांव हैं जिनके निवासियों, विद्यार्थियों, कालेज और यूनिवर्सिटी के विद्यार्थियों,व्यापारियों तथा मजदूर वर्ग को रोजाना के कामकाज के लिये खरड़, मोहाली तथा चण्डीगढ़ आना जाना पड़ता है और इसके साथ ही खरड़-लुधियाना हाईवे पर भागोमाजरा के पास टोल प्लाजा होने के कारण वाहन चालक टोल टैक्स बचाने के चक्कर में इन सड़कों से खरड़ शहर और खरड़ से आगे लुधियाना हाईवे पर जाते आते हैं। यह दोनो सड़कें खरड़-लुधियाना हाईवे से खरड़ शहर को मिलती है। गांव सिंबलमाजरा के पूर्व सरपंच सर्बजीत सिंह ढींढसा, गुरदीप सिंह मान, अमरजीत सिंह पूर्व सरपंच रूड़की पु ता समेत कई अन्य लोगों ने कहा कि गांवो के निवासी कई बार इन सड़कों की रिपेयर करवाने की सरकार से मांग कर चुके हैं परंतु इन दोनो सड़कों की हालत को सुधारने के लिये सरकार द्वारा कोई कार्रवाही नही की गई। इस अवसर पर उन्होनें लोक निर्माण विभाग के मंत्री से मांग की कि लोगों की परेशानियों को देखते हुये इन दोनो सड़कों की तुरंत रिपेयर करवाई जाये।