किसान संगठनों द्वारा अपनी मांगों को लेकर आज पंजाब बंद का ऐलान किया गया है। किसानों की ओर से आज पेट्रोल पंप, गैस स्टेशन, दुकानें, दफ्तर आदि बंद रखने के साथ ही यातायात भी बंद रखने का ऐलान किया गया है। इस खबर के जरिए हम आपको पल-पल की अपटेड देंगें, पंजाब बंद का असर जालंधर, लुधियाना, पटियाला सहित कहां देखने को मिला और कहां माहौल तनावपूर्ण रहा।
Live udate:
फरीदकोट में पंजाब बंद दौरान जबरदस्त हंगामा। प्राइमरी ब्लाक शिक्षा अफसर का कार्यालय बंद करवाने के दौरान किसान और अधिकारी के बीच बहस हो गई, जो गाली-गलौज तक पहुंच गई।
शिक्षा कार्यालय बंद करने के दौरान शिक्षा अधिकारी पर किसानों अपशब्द बोलने के लगाए आरोप तो वहीं शिक्षा अधिकारी का आरोप है कि किसानों ने गुंडागर्दी करते हुए उनके कार्यालय के दरवाजे तोड़ दिए और उनके साथ दुर्व्यवहार किया गया। कुछ किसानों ने शराब भी पी रखी थी।
पंजाब से चंडीगढ़ या मोहाली आने वाली गाड़ियों को वापस लौटाया जा रहा है। खरड़-मोहाली देसुमाजरा के पास भी किसानों ने हाईवे पर ट्रैक्टर रोक दिए हैं और रोड जाम कर दिया है। इसके चलते जालंधर से चंडीगढ़ आने वाले वाहनों को वापस लौटाया जा रहा है। इस बीच, कई वाहन दाऊ गांव से होकर न्यू सनी एन्क्लेव से गुजर रहे हैं।
आज सुबह से बंद का असर देखने को मिल रहा है। पटियाला और टांडा में सब्जी मंडी बंद रही। पंजाब के सबसे महंगे टोल प्लाजा लाडोवाल टोल प्लाजा पर भी किसानों द्वारा रोष प्रदर्शन करते आवाजाही बंद कर दी गई है। पटियाला के धरेड़ी जट्टा टोल प्लाजा पर भी प्रदर्शन किया गया जिस कारण पटियाला से चंडीगढ़ तक का रास्ता पूरी तरह से बंद है। टांडा उड़मुड़ के अड्डा सरां में किसानों ने टांडा होशियारपुर रोड को जाम कर दिया है।
जालंधर : वहीं अगर बात करें जालंधर की तो पंजाब बंद का असर जालंधर में भी देखने को मिल रहा है। बाजारों में सन्नाटा छाया हुआ हैं। वहीं "पंजाब बंद" के आह्वान के मद्देनजर, पूरे शहर में कानून और व्यवस्था बनाए रखने के लिए, 24 प्रमुख बिंदुओं पर 5 डिवीजनों में लगभग 1200 पुलिस कर्मियों को तैनात किया गया है।
पटियाला : पंजाब बंद दौरान पटियाला के भादसों रोड और आनंद नगर के इलाकों में कई दुकानें खुली देंखी गई, जिन्हें किसानों ने जबरदस्ती बंद करवा दिया है। दुकानदारों ने तोड़फोड़ और हंगामे के डर से तुरन्त दुकानें बंद कर दी हैं। वहीं कई दुकानदारों में डर है कि कहीं कोई शरारती किसानों ने अगर तोड़फोड़ कर दी तो बड़ा नुकसान हो सकता है।
पटियाला के भादसों रोड पर खुले पेट्रोल पंप और शराब की दुकानों को किसानों ने जबरन बंद करा दिया है। सुबह जिस पेट्रोल पंप पर गाड़ियों में ईंधन डाला जा रहा था, अब उस पंप के बाहर रस्सी बांधकर पंप को बंद करने की घोषणा कर दी गई है। वहीं, किसानों द्वारा खोली गई शराब की दुकान और एक ढाबा भी बंद कर दिया गया है।
गुरदासपुर के सभी प्रमुख बाजार मुकम्मल तौर पर बंद रहे। बस तथा रेल यातायात भी पूरी तरह ठप्प रहा, वहीं दूध, पशुओं को चारा तथा सब्जियों की सप्लाई भी शहरों में नहीं पंहुची। स्थानिय बस स्टैंड के अलावा शहर के प्रमुख स्थानों पर पूरी तरह सन्नाटा छाया हुआ है। व्यापारियों तथा दुकानदारों का बंद को पूरा समर्थन। परेशानियों का सामना कर रहे लोग।