मोहाली आज दिनांक 30/12/2024 को किसान जत्थेबंदियों द्वारा पंजाब बंद का आह्वान किया गया था क्योंकि भारत सरकार द्वारा तीन काले कृषि कानून को वापस नहीं लिया जा रहा है जिसके कारण पंजाब में जगह-जगह किसान जत्थेबंदियों आंदोलन कर रही हैं आज पंजाब बंद का आह्वान किया गया था जिसे भारतीय एकता मंच ने अपना पूरा समर्थन दिया है भारतीय एकता मंच की ओर से पुनीत महाजन ,नरेंद्र जैतक,परविंदर सिंह और राठौड़ जी , विशंभर सिंह जज ,आदि पंजाब बंद में सम्मिलित थे भारतीय एकता मंच किसान यूनियन के पंजाब बंद को पूरा सहयोग दे रही है