30-12-24 को सोमावती अमावस्या का मासिक लंगर मां अन्नपूर्णा सेवा समिति मोहाली ने पी,जी,आई, चंडीगढ़ की न्यु, ओ,पी,डी,के गेट नं 4 के सामने लगाया। सोमवार होने से यह अमावस्या, सोमावती अमावस्या कहलाती है पोष माह होने से इसका धार्मिक महत्व बढ़ जाता है पोष माह को छोटी पितृ पक्ष के नाम से जाना जाता है इस दिन पीपल के वृक्ष की पूजा और परिक्रमा का विधान है भगवान शिव की पूजा और पितृ तर्पण से सभी मनोकामनाएं पूर्ण होती हैं एवं गंगा स्नान का विशेष महत्व है। लंगर सेवा में इस बार कढ़ी , चावल, आलू गोभी , चपाती, हलवा और ब्रेड का वितरण किया लंगर सेवा में ट्राईसिटी से अलग अलग स्थानों के भगतों ने अपनी नेक कमाई से सहयोग किया और चपातीओ की सेवा भगतों ने अपने घरों से बना कर दी। समिति की मातृशक्ती ने मरीजों और उनके सहयोगियों को लंगर वितरण की सेवा कर आनंद प्राप्त किया , लंगर सेवा में अनीता जोशी, कुसुम मरवाहा,सरोज बब्बर, नीना गर्ग, मीनू शर्मा, नीतू शर्मा, निर्मला देवी , शीतल शर्मा , पिंकी शर्मा, बीना ठाकुर, सुरिंदर कौर, पूर्णिमा शर्मा, प्रोमिला शर्मा, लक्ष्मी शर्मा, त्रिप्ता शर्मा, सरोज गर्ग, ममता रैना,शीशपाल गर्ग शामिल थे।