सिटी रिपोर्टर
खरड़ : भारतीय किसान यूनियन सिद्वुपुर तथा लखोवाल की आज अनाज मंडी खरड़ में मीटिंग हुई जिस में पंजाब के राज्य प्रैस सचिव मेहर सिंह थेड़ी विशेष तौर पर उपस्थित हुये। इस मीटिंग में दोनो यूनियनों के जिला प्रधान रविंदर सिंह देहकलां तथा दविंदर सिंह देहकलां भी मौजूद थे। इस अवसर पर यूनियन के नेताओं ने कहा कि केन्द्र सरकार द्वारा किये गये दावों के अनुसार किसानों की मांगे न माने जाने के विरोध तथा गंूगी-बोली सरकार को जगाने के लिये 30 दिसंबर को सुबह 7 बजे से शाम 4 बजे तक खरड़ बस स्टैंड तथा डेराबस्सी ब्लाक के सरमीणी हाईवे पर रोष धरना देकर यातायात जाम किया जायेगा। उन्होनें बताया कि जिला मोहाली के खरड़, मोहाली, घडुआं, माजरी ब्लाकों को पूर्ण तौर पर बंद रखा जायेगा। यूनियन नेताओं द्वारा किसानों, मजदूरों, व्यापारियों, ट्रंासपोर्टर वर्ग,आड़ती और किसान समर्थकों को अपील की गई कि वह पंजाब बंद का समर्थन करते हुये किसान यूनियनों द्वारा दिये जा रहे धरनों में बढ़चढ़ कर भाग लें। मीटिंग में भारतीय किसान यूनियन लखोवाल के जिला जनरल सचिव जसपाल सिंह नियामियां, जसबीर सिंह संतेमाजरा, मनप्रीत सिंह खेड़ी, हकीकत सिंह घडुआं, रणजीत सिंह बासियां, जसपाल सिंह लांडरा, सुरमुख सिंह छज्जूमाजरा तथा रणजीत सिंह बजहेड़ी समेत दोनो यूनियनों के अन्य सदस्य और किसान भी उपस्थित थे।