उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने शनिवार को कहा कि संसद द्वारा पारित वक्फ बोर्ड (संशोधन) विधेयक से देश में सरकारी जमीन पर लूट और अवैध कब्जे पर रोक लगेगी, जिसका उपयोग अब जनकल्याण के लिए किया जाएगा।
बता दें कि CM योगी आज एक दिवसीय दौरे पर महाराजगंज पहुंचे, जहां उन्होंने रोहिन बैराज के लोकार्पण समेत 654 करोड़ रुपए की 629 विकास परियोजनाओं का लोकार्पण और शिलान्यास किया। मुख्यमंत्री ने इस अवसर पर आयोजित जनसभा में केंद्र और राज्य सरकार की उपलब्धियों को गिनाया और अगले तीन वर्षों में उत्तर प्रदेश से गरीबी मिटाने तथा राज्य को देश में नंबर वन बनाने की प्रतिबद्धता जताई।
मुख्यमंत्री योगी ने कहा, ‘‘हाल ही में संसद में वक्फ बोडर् संशोधन विधेयक पारित हुआ है, जिससे वक्फ के नाम पर जमीन पर लूट और अवैध कब्जे पर रोक लगेगी। सार्वजनिक उद्देश्यों के लिए निर्धारित जमीन पर कोई भी कब्जा नहीं कर सकेगा। सरकारी संपत्ति का उपयोग अब जैसे स्कूल, अस्पताल, कॉलेज, मेडिकल कॉलेज, बैराज और आवास परियोजनाओं से जन कल्याण के लिए किया जाएगा।
वक्फ बोर्ड कानून से गरीबों के हक की जमीन लौटेगी: CM योगी
CM योगी ने इस संबंध में प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी और गृह मंत्री अमित शाह के सहयोग के लिए आभार व्यक्त किया। उन्होंने यह भी बताया कि उप्र में वक्फ बोडर् के नाम पर लाखों एकड़ जमीन पर अवैध कब्जा कर लिया गया था, जिससे गरीबों का समुचित कल्याण नहीं हो पा रहा था। उन्होंने कहा, हालांकि, नए कानून से अब इस तरह के शोषण पर अंकुश लगेगा।