दिल्ली सरकार ने शनिवार को दिल्ली के नागरिकों के लिए एक बड़ा तोहफा दिया। आज से दिल्ली में आयुष्मान भारत योजना की शुरुआत हो गई है। इसके तहत दिल्लीवासी 10 लाख रुपये तक के मुफ्त इलाज का लाभ उठा सकेंगे। इस योजना को लागू करने के लिए दिल्ली सरकार और केंद्र सरकार ने MoU पर हस्ताक्षर किए हैं।
2144 करोड़ रुपये का बजट पास-
दिल्ली सरकार ने इस योजना के लिए 2144 करोड़ रुपये का बजट पास किया है। योजना की शुरुआत के मौके पर सीएम रेखा गुप्ता, केंद्रीय मंत्री जेपी नड्डा सहित कई केंद्रीय और राज्य मंत्री मौजूद रहे। सीएम ने इस अवसर पर पीएम नरेंद्र मोदी और केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्री जेपी नड्डा का धन्यवाद किया। उन्होंने कहा कि पिछली सरकार की वजह से दिल्ली में आयुष्मान भारत योजना लागू नहीं हो पाई थी, लेकिन अब यह योजना दिल्लीवासियों के लिए एक बड़ा उपहार साबित होगी।
क्या होगा फायदा?
सीएम ने बताया कि पहले दिल्ली में महंगे इलाज की वजह से लोग परेशान रहते थे और प्राइवेट अस्पतालों में इलाज के लिए धक्के खाते थे। अब इस योजना के तहत दिल्लीवाले प्राइवेट अस्पतालों में भी इलाज करवा सकेंगे। केंद्र सरकार से 6.54 लाख परिवारों को सहायता मिलेगी। दिल्ली सरकार इस योजना में 5 लाख रुपये का योगदान देगी। कुल मिलाकर 1961 प्रकार की बीमारियों का इलाज इस योजना में किया जाएगा। देशभर के 30,957 अस्पतालों को इस योजना के तहत सूचीबद्ध किया गया है, जिससे दिल्लीवासी किसी भी अस्पताल में इलाज करवा सकते हैं। इसके अलावा, 24 अस्पतालों को भी उन्नत किया जाएगा, जिसके लिए 1000 करोड़ रुपये का फंड रखा गया है।
रजिस्ट्रेशन और लाभ-
आयुष्मान भारत योजना के लिए रजिस्ट्रेशन 10 अप्रैल से दिल्ली में शुरू हो जाएगा। इस योजना के तहत हर परिवार को 10 लाख रुपये का स्वास्थ्य कवर मिलेगा। इसके साथ ही दिल्ली के लोग देश के किसी भी हिस्से में जाकर इलाज करा सकते हैं। योजना में 70 साल और उससे अधिक उम्र के लोगों को मुफ्त इलाज मिलेगा, साथ ही अंत्योदय और बीपीएल लाभार्थियों को भी योजना का लाभ मिलेगा। पहले चरण में 2.35 लाख परिवारों को योजना में शामिल किया जाएगा।