दौलतपुर चौक। हिमाचल प्रदेश की 10 होनहार अंडर-17 वेट लिफ्टिंग चैंपियनशिप, जो कि सात से 12 अप्रैल तक मणिपुर के इंफाल में होगी, में भाग लेने के लिए बुधवार को रवाना हो गईं। इनका चयन बिलासपुर में राष्ट्रीय चयन ट्रायल के आधार पर हुआ था। चयनित खिलाडिय़ों में तनिशा जीएसएसएस मरवाड़ी ऊना, अनामिका जीएसएसएस भाटियां सोलन, अंशिका डीएवी पीएमएस कालू दी बड़ ऊना, भावना जीएचएस ठठवानी, सानिया रेनबो इंटरनेशनल स्कूल कांगड़ा, तन्वी जीएसएसएस नगरोटा सूरियां, नियति परमार केवीएस जुतोग शिमला, प्रीति जीएसएसएस लंबलू, तमन्ना डीएवी पीएमएस कालू दी बड़ ऊना और जानवी जीएसएसएस नगरोटा सूरियां शामिल हैं, जो अलग-अलग भार वर्ग में हिमाचल का प्रतिनिधित्व करेंगी।
खिलाडिय़ों के मार्गदर्शन के लिए अनिल डीपीई जीएसएसएस नगरोटा सूरियां को कोच और सीता देवी पीईटी जीएसएसएस धार गौरा शिमला को टीम मैनेजर नियुक्त किया है।