रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु (आरसीबी) और गुजरात टाइटंस (जीटी) के बीच आईपीएल 2025 का 14वां मैच बेंगलुरु के एम. चिन्नास्वामी स्टेडियम में शुरू हो गया है। यह आरसीबी का इस सीजन का पहला घरेलू मैच है, और टीम अपने शानदार फॉर्म को बरकरार रखते हुए जीत की हैट्रिक लगाने के इरादे से उतरेगी। दूसरी ओर, गुजरात टाइटंस भी अपनी पिछली जीत की लय को कायम रखने की कोशिश करेगी। बहरहाल, गुजरात टाइटंस ने टॉस जीतकर पहले क्षेत्ररक्षण का फैसला किया है।
आरसीबी के कप्तान पाटीदार ने कहा कि पहले गेंदबाजी करना भी ठीक रहेगा क्योंकि यह नई सतह है। यह काफी कठिन है और इसमें ज्यादा बदलाव नहीं होगा। जिस तरह से खिलाड़ी खेल रहे हैं, उससे कप्तान के तौर पर काफी आत्मविश्वास मिलता है। हमें यह दर्शक बहुत पसंद हैं। जिस तरह से वे हमें प्यार करते हैं और हमें हमेशा जो समर्थन मिला है, वह अविश्वसनीय है। वही टीम।
गुजरात टाइटंस के कप्तान शुभमन गिल ने कहा कि हम पहले गेंदबाजी करेंगे। यह एक अच्छा विकेट लग रहा है। हमने देखा है कि परिस्थितियां ज्यादा नहीं बदलती हैं। हम अपनी अनफोर्स्ड गलतियों को कम करने पर ध्यान दे रहे हैं। हम उन क्षेत्रों को ठीक करने की कोशिश करेंगे जहां इसकी जरूरत है। कगिसो व्यक्तिगत कारणों से नहीं खेल पाए, इसलिए हमने अरशद खान को वापस बुलाया है।
इन प्लेयरों में है मुख्य मुकाबला
विराट कोहली बनाम राशिद खान: कोहली का स्पिन के खिलाफ हालिया फॉर्म शानदार रहा है, लेकिन राशिद की फिरकी उन्हें परेशान कर सकती है।
जोस बटलर बनाम जोश हेजलवुड: बटलर की आक्रामक बल्लेबाजी का जवाब हेजलवुड की सटीक गेंदबाजी से होगा।
रजत पाटीदार बनाम आर साई किशोर: पाटीदार का स्पिन के खिलाफ कौशल इस मुकाबले को रोमांचक बना सकता है।
रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु (आरसीबी)
रजत पाटीदार की कप्तानी में आरसीबी ने सीजन की शुरुआत शानदार तरीके से की है, जिसमें कोलकाता नाइट राइडर्स और चेन्नई सुपर किंग्स के खिलाफ लगातार दो जीत शामिल हैं। टीम का बल्लेबाजी क्रम मजबूत नजर आ रहा है, जिसमें विराट कोहली और फिल सॉल्ट ने शीर्ष पर शानदार प्रदर्शन किया है। कोहली का चिन्नास्वामी में रिकॉर्ड बेहतरीन रहा है, और वह इस मैदान पर फिर से बड़ा स्कोर बनाने के लिए तैयार होंगे। गेंदबाजी में जोश हेजलवुड और भुवनेश्वर कुमार ने शानदार प्रदर्शन किया है, जबकि यश दयाल और सुएश शर्मा/राशिक दार भी अहम भूमिका निभा सकते हैं। टीम का संतुलन और घरेलू समर्थन उन्हें मजबूत स्थिति में रखता है।
गुजरात टाइटंस (जीटी)
शुभमन गिल की अगुवाई वाली गुजरात टाइटंस ने अपने पहले दो मैचों में मिला-जुला प्रदर्शन किया है। पंजाब किंग्स के खिलाफ हार के बाद, टीम ने मुंबई इंडियंस के खिलाफ शानदार वापसी करते हुए 36 रनों से जीत हासिल की। साई सुदर्शन (63 रन) और गिल (38 रन) ने बल्ले से योगदान दिया, जबकि जोस बटलर भी मध्य क्रम में अहम भूमिका निभा रहे हैं। गेंदबाजी में राशिद खान और आर साई किशोर की स्पिन जोड़ी चिन्नास्वामी की सपाट पिच पर चुनौती पेश कर सकती है, वहीं कगिसो रबाडा और मोहम्मद सिराज की तेज गेंदबाजी शुरुआती झटके देने की कोशिश करेगी। हालांकि, साई सुदर्शन की हैमस्ट्रिंग चोट पर नजर रहेगी, और उनकी अनुपस्थिति में अनुज रावत को मौका मिल सकता है।
पिच-वेदर रिपोर्ट
एम. चिन्नास्वामी स्टेडियम की पिच पारंपरिक रूप से बल्लेबाजों के लिए स्वर्ग मानी जाती है। छोटी बाउंड्री और सपाट विकेट के कारण यहां हाई-स्कोरिंग मुकाबले देखने को मिलते हैं। हालांकि, हाल के दिनों में तेज गेंदबाजों को नई गेंद से कुछ मदद मिली है। मौसम साफ रहने की उम्मीद है, लेकिन हल्की बारिश की संभावना से इनकार नहीं किया जा सकता। टॉस जीतने वाली टीम संभवतः पहले गेंदबाजी करना पसंद करेगी, क्योंकि इस मैदान पर रन चेज करना आसान रहा है।
हेड-टू-हेड
आरसीबी और जीटी के बीच अब तक 5 आईपीएल मुकाबले खेले गए हैं, जिसमें आरसीबी ने 3 और जीटी ने 2 में जीत हासिल की है। पिछले सीजन में आरसीबी ने दोनों मुकाबलों में जीटी को हराया था, जिससे उनका मनोबल ऊंचा होगा।
दोनों टीमों की प्लेइंग 11
रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु : फिलिप साल्ट, विराट कोहली, देवदत्त पडिक्कल, रजत पाटीदार (कप्तान), लियाम लिविंगस्टोन, जितेश शर्मा (विकेटकीपर), टिम डेविड, क्रुणाल पंड्या, भुवनेश्वर कुमार, जोश हेज़लवुड, यश दयाल
गुजरात टाइटंस : साई सुदर्शन, शुबमन गिल (कप्तान), जोस बटलर (विकेटकीपर), शाहरुख खान, राहुल तेवतिया, अरशद खान, राशिद खान, रविश्रीनिवासन साई किशोर, मोहम्मद सिराज, प्रिसिध कृष्णा, ईशांत शर्मा