सोलन : सोलन जिला में जटोली के समीप मालो गांव में एक मोड़ पर एचआरटीसी बस दुर्घटनाग्रस्त हो गई। हादसे के समय बस में 42 के करीब यात्री मौजूद थे। जानकारी के अनुसार यह बस सोलन से पुलवाहल की ओर जा रही थी। जैसे ही बस जटोली के समीप पहुंची तो अचानक अनियंत्रित होकर पहाड़ी से जा टकराई। इस दौरान बस में मौजूद यात्रियों के बीच चीखोपुकार मच गई। गनीमत रही कि इस घटना में कोई गंभीर रूप से घायल नहीं हुआ, लेकिन कुछ सवारियों को हल्की चोटें जरूर आई हैं।
बस चालक के अनुसार यह हादसा बस का स्टीयरिंग लॉक होने की वजह से पेश आया। उसने बताया कि वह बस में सोलन से पुलवाहल की ओर 42 सवारियां लेकर जा रहे थे, लेकिन अचानक मोड़ पर बस नियंत्रण से बाहर हो गई और पहाड़ से जा भिड़ी। चालक के अनुसार वह बस को धीमी गति से चला रहा था। यदि बस की गति तेज होती तो बड़ा हादसा हो सकता था।