IPL 2025: रविवार को दूसरे मुकाबले में राजस्थान रॉयल्स (RR) और चेन्नई सुपर किंग्स (CSK) की टीमों में रोमांचक मुकाबला देखने को मिला। इस मैच में RR ने CSK को 6 रनों से हराकर जीत का स्वाद चखा। RR को मिली इस पहली जीत के बाद भी टीम के कार्यवाहक कप्तान रियान पराग को लाखों रुपए का नुकसान हुआ है। दरअसल रियान पराग पर धीमी ओवर रेट के चलते जुर्माना लगा है। जुर्माने के तौर पर रियान पराग को 12 लाख रुपए भरने होंगे।
IPL की ओर से एक बयान में कहा गया है कि IPL की न्यूनतम ओवर गति से संबंधि आचार संहिता के तहत यह उनकी टीम का सीजन का पहला अपराध था, इसलिए रियान पराग पर 12 लाख का जुर्माना लगाया गया। बता दें कि RR का अगला मुकाबला 5 अप्रैल को मुल्लांपुर में पंजाब किग्स से होना है।