मुंबई; इंडियन प्रीमियर लीग 2025 का 12वां मुकाबला मुंबई के वानखेड़े स्टेडियम में मुंबई इंडियंस और कोलकाता नाइट राइडर्स के बीच सोमवार को खेला जाएगा। मुंबई की टीम जहां अपने पहले दो मैच हारकर इस सीजन की प्वाइंट्स टेबल में 9वें पायदान है, तो वहीं केकेआर दो में से एक मैच जीतकर दो अंकों के साथ 7वें स्थान पर है। दोनों ही टीमें इस मैच को जीतकर अपनी स्थिति बेहतर करना चाहेंगी। ऐसे में क्रिकेट फैंस को कड़ा मुकाबला देखने को मिल सकता है। वानखेड़े स्टेडियम की पिच से आमतौर पर बल्लेबाजों को मदद मिलती है।
खासकर टी-20 जैसे सीमित ओवरों के फॉर्मेट में। यहां की पिच आमतौर पर सपाट होता है, जिसमें अच्छी उछाल होती है। ऐसे विकेट पर बल्लेबाजों को अपने शॉट खुलकर खेलने की आजादी मिलती है। वानखेड़े स्टेडियम की बाउंड्री अपेक्षाकृत छोटी हैं, जो बल्लेबाजों के लिए और भी फायदेमंद है।