नई दिल्ली: फरवरी का महीना चल रहा है. मौसम ने करवट ले ली है. ठंड धीरे-धीरे कम हो रही है. लोगों को अब धुप का एहसास हो रहा है. यह एक ऐसा मौसम चल रहा है जिसमें बाहर धूप में बैठा नहीं जाता और अंदर ठंड लगता है. हलांकि सुबह और शाम को ठंड का एहसास हो जाता है. रात में आप कंबल का इस्तेमाल करते है. पश्चिमी विक्षोभ का असर दिख रहा है. लोगों को वो कपाने वाले ठंड का एहसास अब नहीं हो रहा है. इसी बीच मौसम विभाग ने दिल्ली समेत पूरे उत्तर भारत के लिए आनेवाले दिनों के लिए अनुमान जारी किया है.
भारतीय मौसम विभाग ने कहा है कि 8 से 10 फरवरी के बीच एक और पश्चिमी विक्षोभ दस्तक देगा जिसकी वजह से कुछ राज्यों में बारिश की संभावना है वही इसकी वजह से उत्तर भारत के कइ राज्यों में बारिश के साथ बर्फबारी की भी संभावना है. मौसम विभाग का कहना है कि जम्मू एंव कश्मीर, लद्दाख, हिमाचल में 6 और 7 फरवरी को बारिश के साथ-साथ बर्फबारी की भी संभावना है. उत्तराखंड के कुछ उच्चाई वाले क्षेत्रों में बारिश के साथ बर्फबारी देखनों को मिल सकता है. मौसम विभाग का कहना है कि 9 और 10 फरवरी को उत्तर पूर्व राज्य असम, अरुणाचल प्रदेश, मेघालय में आंधी-तूफान के साथ-साथ बारिश की भी संभावना है यह हिमालय में पश्चिमी विक्षोभ के आने की वजह से होगा.
मौसम विभाग की माने तो अगले 24 घंटे में लद्दाख और जम्मू एंव कश्मीर में बूंदाबांदी और बर्फबारी की संभावना जताई गयी है. वहीं, तामिलनाडु, केरल और अंडमान एंव निकोबार के कुछ जगहों पर बारिश हो सकती है. देश के बाकी हिस्सों में मौसम साफ और सुहावना बना रहेगा. वहीं दिल्ली में अगले 3 दिनों में 2 से 3 डिग्री सेल्सियस तापमान में बढ़ोत्तरी होगी. मध्य भारत में अगले तीन दिनों में पश्चिमी विक्षोभ की वजह से 2 से 3 डिग्री सेल्सियस तापमान में गिरावट दर्ज किया जायेगा. देश के बाकी हिस्सों में मौसम साफ रहेगा और हवायें 3 से 5 किलोमीटर की गती से चलेगी.