दुबई: इंटरनेशनल क्रिकेट काउंसिल ने मंगलवार को दिसंबर, 2024 महीने के आईसीसी प्लेयर ऑफ द मंथ विनर का ऐलान कर दिया। भारत के स्टार तेज गेंदबाज जसप्रीत बुमराह को पुरुष वर्ग में महीने का बेस्ट खिलाड़ी चुना गया। ऑस्ट्रेलिया के कप्तान पैट कमिंस मुंह ताकते रह गए। बुमराह ने कमिंस और दक्षिण अफ्रीका के तेज गेंदबाज डेन पेटरसन को पछाडक़र आईसीसी प्लेयर ऑफ द मंथ अवॉर्ड जीता। उन्होंने दूसरी बार यह अवॉर्ड जीतने का कमाल किया है। बुमराह ने ऑस्ट्रेलिया दौरे पर घातक गेंदबाजी की थी। बुमराह ने ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ पांच मैचों की बॉर्डर-गावस्कर ट्रॉफी में कुल 32 विकेट चटकाए। उन्हें प्लेयर ऑफ द सीरीज चुना गया था।
भारत ने कमिंस की अगवाई वाली टीम के हाथों 1-3 से सीरीज गंवाई। तेज गेंदबाज कमिंस ने दिसंबर में भारत के खिलाफ तीन टेस्ट में 17.64 की औसत से 17 विकेट झटके। दूसरी ओर, डेन पेटरसन ने श्रीलंका और पाकिस्तान के खिलाफ शानदार गेंदबाजी करते हुए दक्षिण अफ्रीकी टीम की जीत में अहम भूमिका निभाई थी। गौरतलब है कि ऑस्ट्रेलिया की ऑलराउंडर एनाबेल सदरलैंड ने आईसीसी महिला प्लेयर ऑफ द मंथ पुरस्कार जीता है।
चैंपियंस ट्रॉफी के फोटोशूट के लिए पाकिस्तान जा सकते हैं रोहित शर्मा
नई दिल्ली। आईसीसी चैंपियंस ट्रॉफी 2025 का आयोजन 19 फरवरी से पाकिस्तान में हो रहा है। हालांकि टीम इंडिया चैंपियंस ट्रॉफी के अपने सभी मुकाबले दुबई में खेलेगी। भारत अपने अभियान का आगाज़ 20 फरवरी से बांग्लादेश के खिलाफ खेलकर करेगा। भले ही भारतीय टीम पाकिस्तान नहीं जा रही है। मगर कप्तान रोहित शर्मा जरूर पाकिस्तान ट्रेवल कर सकते हैं। दरअसल, हर मेगा आईसीसी इवेंट से पहले सभी टीमों के कप्तान एक जगह इक_ा होते हैं और फिर सबका फोटोशूट होता है। उस फोटो में सभी कप्तान एक साथ खड़े होते हैं। ऐसे में हिटमैन भी इस फोटोशूट के लिए पाकिस्तान का दौरा कर सकते हैं।