राजकोट। भारतीय महिला टीम की कप्तान स्मृति मंधाना ने बुधवार को आयरलैंड के खिलाफ तीसरे एकदिवसीय मुकाबले में शानदार प्रदर्शन करते हुए अपने अंतरराष्ट्रीय एकदिवसीय करियर का 10वां शतक जड़ा। आज यहां आयरलैंड की महिला टीम के खिलाफ मंधाना ने मात्र 70 गेंदों में अपना 10वां एकदिवसीय शतक पूरा किया। यह किसी भी भारतीय महिला खिलाड़ी के द्वारा लगाया गया अब तक का सबसे तेज शतक है।
मंधाना ने सात एकदिवसीय मुकाबलों में दो शतक और तीन अर्धशतक लगाए हैं। मंधाना ने आज 80 गेंदों में 12 चौके और सात छक्के लगाते हुए (135) रनों की शतकीय पारी खेली। 27वें ओवर में उन्हें ऑर्ला प्रेंडरगस्ट ने आउट किया। मंधाना ने प्रतिका रावल के साथ पहले विकेट के लिए रिकार्ड 233 रनों की साझेदारी की।