नई दिल्ली: टीम इंडिया अगर चैंपियंस ट्रॉफी नहीं जीत सकी तो हेड कोच गौतम गंभीर को हटाया जा सकता है। इतना ही नहीं चैंपियंस ट्रॉफी रोहित और विराट कोहली का करियर भी तय करेगी। घर में न्यूजीलैंड से टेस्ट सीरीज और ऑस्ट्रेलिया में बॉर्डर गावस्कर ट्रॉफी हारने के बाद गंभीर की भी आलोचना हो रही है। गंभीर के कोचिंग करियर का फैसला पूरी तरह से अब अगले आईसीसी टूर्नामेंट के नतीजे पर ही टिका हुआ है।
गौतम गंभीर ने पिछले साल अगस्त में ही टीम इंडिया के हैड कोच का पद संभाला। उनकी कोचिंग में टीम दो टी-20 सीरीज और बांग्लादेश से एक टेस्ट सीरीज ही जीत सकी। भारत को इस दौरान श्रीलंका में वनडे सीरीज के साथ न्यूजीलैंड और ऑस्ट्रेलिया से टेस्ट सीरीज भी गंवानी पड़ी।
कॉन्ट्रैक्ट से पहले खत्म होगा करियर
बीसीसीआई के सीनियर सोर्स ने बताया, अगर टीम इंडिया चैंपियंस ट्रॉफी में अच्छा प्रदर्शन नहीं कर सकी, तो कोच का करियर भी खत्म हो सकता है। उनका कॉन्ट्रैक्ट 2027 वल्र्ड कप तक के लिए हैं, लेकिन नतीजे बेहतर नहीं मिले तो उन्हें कॉन्ट्रैक्ट से पहले ही निकाल दिया जाएगा।
सुपरस्टार कल्चर नहीं चाहते
गंभीर टीम इंडिया के सुपरस्टार कल्चर को खत्म करने पर ध्यान दे रहे हैं। उन्होंने इसे खत्म करने के लिए सख्त कदम भी उठाए, जो सीनियर प्लेयर्स को पसंद नहीं आए।