नई दिल्ली: बीसीसीआई उपाध्यक्ष राजीव शुक्ला ने मुख्य कोच गौतम गंभीर और कप्तान रोहित शर्मा के बीच किसी भी तरह के मतभेद से इनकार किया। शुक्ला ने वर्तमान में खराब फॉर्म से जूझ रहे रोहित का समर्थन भी किया। बॉर्डर-गावस्कर ट्रॉफी में रोहित के खराब प्रदर्शन के बीच ऐसी अटकलें भी लगाई जा रही थीं कि गंभीर और उनके बीच मतभेद हैं।
हालांकि, विराट सहित टीम के अन्य वरिष्ठ खिलाडिय़ों के खराब प्रदर्शन को लेकर भी मतभेद की अटकलें लगाई जा रही हैं। शुक्ला ने कहा, यह पूरी तरह से गलत बयान है। चयन समिति के अध्यक्ष (अजीत अगरकर) और कोच के बीच कोई मतभेद नहीं है, कप्तान और कोच के बीच भी कोई मतभेद नहीं है। यह सब बकवास है, जो मीडिया के एक वर्ग में फैलाया जा रहा है।
फॉर्म में होना या न होना खेल का अभिन्न हिस्सा
शुक्ला ने कहा, रोहित कप्तान हैं। फॉर्म में होना या न होना खेल का अभिन्न हिस्सा है। जब रोहित ने देखा कि वह फॉर्म में नहीं है, तो उन्होंने खुद को पांचवें टेस्ट से बाहर कर लिया। शुक्ला ने यह भी कहा कि टीम के प्रदर्शन का मूल्यांकन करने के लिए हाल ही में हुई समीक्षा बैठक हो गई है। उन्होंने कहा, ‘हमने आगे की राह और अच्छा करने के तरीके पर चर्चा की।’