नई दिल्ली; मशहूर क्रिकेटर शेन वॉर्न की मौत के तीन साल बाद एक चौंकाने वाली खबर सामने आई है। एक पुलिस अफसर ने दावा किया है कि उन्हें उस जगह से एक ताकतवर सेक्स ड्रग की बोतल हटाने का आदेश मिला था, जहां शेन वॉर्न की मौत हुई थी। शेन वॉर्न की मौत मार्च, 2022 में थाईलैंड के कोह समुई द्वीप पर एक ‘लडक़ों की छुट्टी’ के दौरान दिल का दौरा पडऩे से हुई थी। अब एक बड़े लेवल के पुलिस अधिकारी ने बताया है कि उन्होंने वॉर्न के विला से ‘विजारा जैली’ की एक बोतल चुपचाप हटा दी थी।
पोस्टमार्टम रिपोर्ट में उनकी मौत को प्राकृतिक कारण’ बताया गया था, लेकिन कमरे में कैमैग्रा नाम की दवा मिलने से कई सवाल उठ रहे हैं। पुलिस अफसर के अनुसार, उन्हें यह बोतल हटाने का आदेश दिया गया था, ताकि शेन वॉर्न की मौत से जुड़ी कोई और बात सामने न आए। शेन वॉर्न की मौत के बाद कई तरह की बातें सामने आ रही हैं। थाईलैंड में हुए पोस्टमार्टम में कहा गया कि उनकी मौत दिल की कमजोरी के कारण हुई।