मॉस्को। इजरायल के रक्षा मंत्री इजरायल काट्ज ने पहली बार स्वीकार किया है कि तेहरान में फिलिस्तीनी आंदोलन हमास के राजनीतिक नेता इस्माइल हानिया की हत्या के पीछे इजरायल का हाथ था। ‘टाइम्स ऑफ इज़राइल’ अखबार ने श्री काट्ज़ के हवाले से कहा, “हम (हूती) रणनीतिक बुनियादी ढांचे पर हमला करेंगे और उसके नेताओं का सिर काट देंगे। जैसा हमने हमास नेता हानिया, याह्या सिनवार और हिजबुल्लाह प्रमुख हसन नसरल्लाह के साथ तेहरान, गाजा और लेबनान में किया था – हम वैसा ही होदेइदाह और सना के साथ करेंगे।”
बता दें कि हानिया इसी साल जुलाई में ईरान में एक विस्फोट में मारा गया था। इस्माइल हानिया की मौत के बाद माना जा रहा था कि विस्फोट के पीछे इजरायल का हाथ था। हालांकि, अभी तक इस पर खुलकर किसी ने कुछ भी नहीं कहा था। अब काट्ज के बयान से साफ है कि हानिया इजरायल के निशाने पर था।