पटियाला : खनौरी बॉर्डर पर मरण व्रत पर बैठे किसान नेता जगजीत सिंह डल्लेवाल की देखभाल कर रही सरकारी स्वास्थ्य विभाग की टीम के साथ बड़ा हादसा हो गया।
जानकारी के अनुसार यह मेडिकल टीम खनौरी बॉर्डर से वापस पटियाला जा रही थी। जब टीम समाना के माजरा गांव के पास पहुंची तो इस दौरान एक स्कॉर्पियो गाड़ी अनियंत्रित हो गई और मेडिकल टीम को ले जा रही गाड़ी से टकरा गई।
यह हादसा इतना भयानक था कि गाड़ी में बैठे डॉक्टर घायल हो गए, जिन्हें तुरंत इलाज के लिए अस्पताल में भर्ती करवाया गया है।