मेलबोर्न: ऑस्ट्रेलियन ओपन में उस वक्त बड़ा हादसा होते-होते बचा जब ऑस्ट्रेलियन ओपन के एक लाइव मैच में बड़ी महिला खिलाड़ी को अस्थमा का अटैक आया। महिला स्टार टेनिस खिलाड़ी को कुछ देर के लिए कोर्ट छोडऩा पड़ा। उन्हें सांस लेने में समस्या हो रही थी। उनकी आंखों में आंसू थे। उन्हें आंखों से गिरते आंसू को पोछते देखा गया, लेकिन रोचक बात यह है कि इसके बावजूद उन्होंने हार नहीं मानी और मेडिकल ट्रीटमेंट लेने के बाद मुकाबला जीतने में कामयाब रहीं। ऑस्ट्रेलियन ओपन में पूर्व विश्व नंबर दो ट्यूनीशियाई ओंस जबूर की वापसी को अस्थमा बीमारी ने लगभग पटरी से उतार दिया था। ट्यूनीशियाई प्लेयर ने मैच के बाद कहा कि उन्हें सांस लेने में कठिनाई हो रही थी और वह लगभग हार मान चुकी थीं।
30 वर्षीय तीन बार ग्रैंड स्लैम फाइनलिस्ट पिछले साल कंधे की चोट के बाद कमबैक कर रही हैं। उन्होंने बताया कि अस्थमा अब बड़ी समस्या बन रहा है। 39वीं रैंक वाली जबूर को कोलंबिया की कैमिला ओसोरियो पर 7-5, 6-3 से दूसरे दौर की जीत के दौरान काफी देर तक मेडिकल ट्रीटमेंट लिया और इनहेलर का कई बार इस्तेमाल किया। उन्होंने बताया, सांस लेना बहुत-बहुत मुश्किल था। जब मैं छोटी थी, तो मुझे अस्थमा का पता चला था। अगर मैं पहला सेट हार जाती तो शायद खेल जारी नहीं रखती।