नई दिल्ली: चैंपियंस ट्रॉफी 2025 का आगाज 19 फरवरी से होना है। इस टूर्नामेंट का आयोजन हाइब्रिड मॉडल में हो रहा है। टूर्नामेंट पाकिस्तान की मेजबानी में खेला जाएगा। टीम इंडिया अपने सभी मैच दुबई में खेलेगी। टीम इंडिया टूर्नामेंट का पहला मैच 20 फरवरी को बांग्लादेश के खिलाफ खेलेगी। वहीं, टूर्नामेंट में कुल आठ टीमें हिस्सा ले रही हंै, जिसके लिए अभी तक भारतीय टीम का ऐलान नहीं हुआ। रिपोर्ट के अनुसार, 19 जनवरी को मीटिंग होगी और उस दिन स्क्वाड का ऐलान किया जा सकता है। हालांकि, अभी इस बारे में आधिकारिक जानकारी आना बाकी है।
स टूर्नामेंट से पहले टीम इंडिया को वनडे फॉर्मेट की आखिरी सीरीज इंग्लैंड के खिलाफ 6 फरवरी से खेलना है, जिसमें 3 मैच होंगे। दरअसल, भारतीय टीम चैंपियंस ट्रॉफी में अपने सभी मैच दुबई में खेलेगी। वैसे तो इस टूर्नामेंट की मेजबानी पाकिस्तान के पास है, लेकिन भारत की वजह से ये हाइब्रिड मॉडल के तहत खेला जाएगा। इस टूर्नामेंट की ओपनिंग सेरेमनी पाकिस्तान में होगी, जिसको लेकर एक रिपोर्ट सामने आई है। न्यूज एजेंसी आईएएनएस को एक सूत्र ने बताया कि भारतीय टीम के कप्तान रोहित शर्मा के पाकिस्तान जाने की उम्मीद है। चैंपियंस ट्रॉफी की ओपनिंग सेरेमनी में सभी कप्तान भाग लेने के लिए पाकिस्तान जाएंगे। बता दें कि आईसीसी टूर्नामेंट से पहले सभी टीमों के कप्तानों का फोटोशूट और प्रेस कॉन्फ्रेंस मेजबान देश में होते हंै। ऐसे में रोहित शर्मा भी फोटो शूट, प्रेस कॉन्फ्रेंस में हिस्सा लेने के लिए पाकिस्तान जा सकते हैं।
पीसीबी ने उद्घाटन समारोह आयोजित कराने के लिए योजना बनाई है। ये ओपनिंग सेरेमनी 16 या 17 फरवरी को आयोजित हो सकती है। यह वॉर्म-अप मैचों के कार्यक्रम पर निर्भर करेगा। सभी टीमों के कप्तानों को इस सेरेमनी में हिस्सा लेने की जरूरत है। यह पाकिस्तान में 29 सालों बाद एक मेगा अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट इवेंट की वापसी का प्रतीक है।