भारतीय क्रिकेट टीम के लिए ऑस्ट्रेलिया दौरा काफी उथल पुथल भरा रहा। दौरे की शुरुआत टीम ने पर्थ के मैदान पर ऐतिहासिक जीत के साथ की थी। लेकिन इसके बाद डाउनफॉल शुरू हो गया। अगले चार मैच में टीम को तीन हार मिली। इस बीच बॉक्सिंग डे टेस्ट के बाद ड्रेसिंग रूम की खबरें बाहर आ गईं। सिडनी में हुए टेस्ट से पहले हेड कोच गौतम गंभीर को प्रेस कॉन्फ्रेंस में आकर बोलना पड़ा कि कोच और खिलाड़ी के बीच की बातें ड्रेसिंग रूम तक ही सीमित रहनी चाहिए। भारतीय क्रिकेट टीम के कोच गौतम गंभीर ने युवा खिलाड़ी सरफराज खान पर ड्रेसिंग रूम की बातें लीक करने का आरोप लगाया है।
सरफराज को सीरीज में एक भी टेस्ट खेलने का मौका नहीं मिला। रिपोर्ट के मुताबिक गंभीर ने मुंबई में हुई बीसीसीआई की समीक्षा बैठक में यह आरोप लगाया। यह भी कहा गया है कि जब तक गंभीर कोच रहेंगे, खान के करियर पर इसका असर पड़ सकता है।