दुबई: भारत के तेज गेंदबाज जसप्रीत बुमराह को आईसीसी की वनडे रैंकिंग में एक अंक का नुकसान हुआ है। वह 645 प्वॉइंट्स के साथ सातवें नंबर पर पहुंच गए हैं। वहीं, पिछले हफ्ते न्यूजीलैंड के खिलाफ हैट्रिक लेने वाले श्रीलंकाई स्पिनर महीश तीक्षणा (663 प्वाइंट्स) टॉप-थ्री में पहुंच गए हैं। दाएं हाथ के ऑफ स्पिनर ने न्यूजीलैंड में श्रीलंका के लिए लगातार दो वनडे मैचों में कुल सात विकेट लिए। आईसीसी ने बुधवार को अपनी ताजा रैंकिंग जारी की। इसके अनुसार, टेस्ट और टी-20 रैंकिंग में ज्यादा बदलाव नहीं हुआ है।
वनडे बल्लेबाजी रैंकिंग में कोई बदलाव नहीं हुआ
वनडे बल्लेबाजी के टॉप-10 रैंकिंग में कोई बदलाव नहीं हुआ है। पाकिस्तान के बाबर आजम (795) रोहित शर्मा (765), शुभमन गिल (763) और विराट कोहली (746) की भारतीय तिकड़ी से आगे टॉप पर बने हुए हैं। बॉलिंग रैंकिंग में राशिद खान 669 प्वॉइंट्स लेकर टॉप पर बरकरार हैं। भारतीय गेंदबाज कुलदीप यादव टॉप-टू पर कायम हैं। न्यूजीलैंड के तेज गेंदबाज मैट हेनरी (635) ने भी शानदार प्रदर्शन किया और 10.33 की औसत से नौ विकेट लेकर तीन पायदान ऊपर चढक़र ऑस्ट्रेलियाई एडम जाम्पा के साथ नौवें स्थान पर पहुंच गए हैं।
ऑलराउंडर्स रैंकिंग में तीक्षणा को फायदा
महेश तीक्षणा को न्यूजीलैंड में शानदार गेंदबाजी का फायदा ऑलराउंडर रैंकिंग में भी मिला है। वह चार पायदान ऊपर चढक़र 26वें स्थान पर पहुंच गए हैं। अफगानिस्तान के स्टार मोहम्मद नबी (300) जिम्बाब्वे के सिकंदर रजा (290) से आगे शीर्ष स्थान पर बने हुए हैं।
टेस्ट-टी-20 रैंकिंग में बदलाव नहीं
टेस्ट और टी-20 रैंकिंग में कोई बदलाव नहीं हुआ है। पिछले हफ्ते जारी रैंकिंग में ऋषभ पंत की टेस्ट बल्लेबाजी रैंकिंग में टॉप-10 में वापसी हुई थी। वह 12वीं पोजिशन से नौवें स्थान पर पहुंच गए हैं। पंत ने बॉर्डर-गावस्कर ट्रॉफी के सिडनी टेस्ट में 40 और 61 रन की पारी खेली थी। इसकी बदौलत उनकी रैंकिंग सुधरी थी। इस लिस्ट में दूसरे भारतीय टीम के ओपनर यशस्वी जायसवाल हैं, जो नंबर चार पर बने हुए हैं। यशस्वी ने बीजीटी में एक सेंचुरी और दो हाफ सेंचुरी लगाई थीं। बॉलर्स की टॉप-10 रैंकिंग में बुमराह पहले पायदान पर बरकरार हैं।