बठिंडा: बठिंडा में श्री गौशाला सिरकी बाजार में ग़ोपष्टमी का पर्व धूमधाम से मनाया गया। सुबह से ही भक्तों द्वारा गौ माता की पूजा अर्चना व परिक्रमा के साथ गौ सेवा शुरू हो गई। श्री गौशाला प्रबन्धक कमेटी की और से इस महान पर्व पर हवन यज्ञ, गौ तिलक व भंडारे का आयोजन किया गया। जिसमें शहरी विधायक जगरूप सिंह गिल, बीसीएल के चेयरमैन रजिंदर मित्तल, जीवा राम गोयल, नील गर्ग, अनिल ठाकुर विशेष रूप से पहुंचे। सुबह 8 बजे से तरसेम ठेकेदार द्वारा ध्वजारोहण से शुरू हुआ कार्यक्रम में विजय कांसल परिवार द्वारा हवन यज्ञ, देस राज जिंदल परिवार ने गौपूजन, विजय ठेकेदार द्वारा ज्योति प्रचण्ड के साथ बीड़ी सिंगला परिवार ने सुन्दरकाण्ड पाठ करवाया। जिसके बाद महावीर संकीर्तन मण्डल ने भजनों से भक्तों को मंत्रमुग्ध किया। गौशाला के प्रधान राजेन्द्र राजू ने गौपष्टमी का महत्व बताते हुए कहा कि इस दिन श्री कृष्ण जी महाराज ने नंगे पांव गौसेवा शुरू की थी। जिसकी खुशी में ये पर्व मनाया जाता है। श्री गौशाला के प्रवक्ता सन्दीप अग्रवाल ने बताया कि इस उपलक्ष्य में विशाल भंडारे का आयोजन प्रबन्धक कमेटी ने किया।