श्रीनगर; पहलगाम आतंकी हमले के बाद पाकिस्तान को भारत द्वारा जवाबी कार्रवाई की चिंता सता रही है। पाकिस्तान के रक्षामंत्री ख्वाजा आसिफ ने भारत के सैन्य हमले के डर को कबूल किया है। उन्होंने कहा कि भारत की तरफ से हमला तय है और यह बहुत करीब है। हमारा पूरा देश और सेना हाई अलर्ट पर हैं। उधर, पहलगाम आतंकी हमले के बाद भारत के रुख से पाकिस्तानी सेना में हडक़ंप मचा हुआ है। उसे बालाकोट जैसी एयरस्ट्राइक और दूसरी तरह की जवाबी कार्रवाई का खतरा सता रहा है। इसी के मद्देनजर पाक सेना ने पाक अधिकृत कश्मीर (पीओके) में आतंकियों से लांचिंग पैड खाली करने को कहा है। इंटेलिजेंस सूत्रों के हवाले से एक रिपोर्ट में कहा गया है कि पाक सेना ने आतंकियों को बंकरों में शिफ्ट करने का आदेश दिया है। भारतीय सुरक्षा एजेंसियों द्वारा पीओके में कई सक्रिय लांचिंग पैड्स की पहचान करने के तुरंत बाद पाकिस्तानी सेना ने यह कदम उठाया है।
इसके तहत आतंकवादियों के ठिकानों में फेरबदल किया गया है। खुफिया इनपुट से संकेत मिलता है कि कब्जे वाले कश्मीर में केल, सरदी, दुधनियाल, अथमुकाम, जुरा, लीपा, पच्चीबन, फॉरवर्ड कहुता, कोटली, खुइरट्टा, मंधार, निकेल, चमनकोट और जानकोट सहित प्रमुख स्थानों से आतंकवादियों को स्थानांतरित किया जा रहा है। उधर, पाकिस्तान की सेना ने लगातार चौथे दिन जम्मू-कश्मीर में नियंत्रण रेखा (एलओसी) पर गोलीबारी की है, जिसका भारतीय सैनिकों ने माकूल जवाब दिया है। भारतीय सेना ने बताया कि 27-28 अप्रैल की रात को पाकिस्तानी सेना की चौकियों ने कुपवाड़ा और पुंछ जिलों के समीपवर्ती क्षेत्रों में बिना उकसावे के छोटे हथियारों से गोलीबारी शुरू कर दी। भारतीय सैनिकों ने तेजी से और प्रभावी ढंग से जवाब दिया।