मंडी : मंडी जिला के अंतर्गत जाहू-मंडी रोड पर मंगलवार को भोलूघाट के समीप एक निजी बस अनियंत्रित होकर सड़क पर पलट गई। हादसे में बस में सवार 15 यात्रियों को चोटें आईं। इनमें से 5 घायलों को नागरिक अस्पताल बल्द्वाड़ा ले जाया गया है, जबकि अन्य घायलों को मौके पर ही 108 एंबुलैंस सेवा के माध्यम से प्राथमिक उपचार प्रदान किया गया।
हादसे का शिकार हुई बस (HP 40C-9937) कुल्लू से कांगड़ा की ओर जा रही थी। बताया जा रहा है कि भोलूघाट मोड़ के पास अचानक बस अनियंत्रित होकर सड़क पर पलट गई। बस के पलटते ही यात्रियों में चीख-पुकार मच गई। घटना की जानकारी मिलते ही पुलिस थाना हटली से थाना प्रभारी बृजलाल शर्मा अपनी टीम सहित मौके पर पहुंचे और राहत व बचाव कार्य शुरू करवाया।
पुलिस ने स्थानीय लोगों की मदद से बस में फंसे यात्रियों को बाहर निकाला और घायलों को इलाज के लिए तुरंत एंबुलैंस के जरिए अस्पताल भेजा। बस में सवार लोगों ने बताया कि यदि बस चालक समय पर सुझबुझ से काम नहीं लेता तो 50 मीटर आगे जाकर बस खाई में गिर जाती और इस हादसे में कई यात्रियों की जान जा सकती थी। वहीं पुलिस ने दुर्घटनाग्रस्त बस को मार्ग से हटाकर यातायात बहाल कर दिया तथा मामला दर्ज कर हादसों के कारणों की छानबीन शुरू कर दी है।