स्वारघाट : जिला पुलिस की स्पैशल डिटैक्शन टीम को नशे के खिलाफ चलाए जा रहे अभियान में एक और बड़ी सफलता हाथ लगी है। टीम ने पंजाब के फिरोजपुर निवासी एक तस्कर से 55.6 ग्राम चिट्टा बरामद किया है। चिट्टे की इस खेप को जिला में इस वर्ष की अब तक की सबसे बड़ी खेप माना जा रहा है।
जानकारी के अनुसार हैड कान्स्टेबल आशु वर्मा की अगुवाई में टीम ने कीरतपुर-नेरचौक फोरलेन की टनल नंबर 2 थापना के पास लगाया हुआ था। इस दौरान एक युवक पैदल आता हुआ दिखाई दिया। टीम ने उसे शक के आधार पर रोका और जब उसकी तलाशी ली तो उसके कब्जे से 55.6 ग्राम चिट्टा बरामद हुआ।
टीम ने आरोपी को मौके पर ही गिरफ्तार कर लिया और एनडीपीएस एक्ट के तहत कार्रवाई करते हुए उसे थाना स्वारघाट पुलिस के हवाले कर दिया। आरोपी की पहचान अमन (23) पुत्र बाबू लाल, निवासी मकान नंबर 41, कुम्हार मंडी, फिरोजपुर कैंट (पंजाब) के रूप में हुई है। प्रारंभिक जांच में सामने आया है कि आरोपी पंजाब से हिमाचल में नशा (चिट्टा) सप्लाई करने वाला मुख्य सरगना है। पुलिस मामले की गंभीरता से जांच कर रही है और यह पता लगाया जा रहा है कि नशे की यह खेप कहां पहुंचाई जानी थी।