भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच बॉर्डग गावस्कर ट्रॉफी का चौथा मैच खेला जा रहा है। इस मैच में भारतीय तेज गेंदबाज जसप्रीत बुमराह ने इतिहास रचते हुए अपने 200 टेस्ट विकेट पूरे कर लिए हैं। बुमराह गेंदों के हिसाब से सबसे तेज 200 टेस्ट विकेट लेने वाले पहले भारतीय गेंदबाज बन गए हैं। बुमराह ने शमी को पछाड़ दिया है जिन्होंने 200 टेस्ट विकेट लेने के लिए 9896 गेंदें फेंकी थीं। ओवरऑल बुमराह इस मामले में चौथे नंबर पर हैं। बुमराह ने 200 टेस्ट विकेट लेने के लिए 8484 गेंदें ली हैं। वकार यूनुस, डेल स्टेन और कगिसो रबाडा बुमराह से इस मामले में आगे हैं। बता दें कि वकार यूनुस ने 7725 गेंद, डेल स्टेन ने 7848 गेंद, रबाडा ने 8153 गेंद जबकि बुमराह ने 8484 गेंदों में अपने 200 टेस्ट विकेट पूरे किए हैं।