दुबई: इंटरनेशनल क्रिकेट काउंसिल ने मंगलवार को चैंपियंस ट्रॉफी 2025 के शेड्यूल का ऐलान कर दिया। टूर्नामेंट में भारत और पाकिस्तान के बीच 23 फरवरी को हाईवोल्टेज मुकाबला खेला जाएगा। पाकिस्तान की मेजबानी वाले टूर्नामेंट का आयोजन हाइब्रिड मॉडल में होगा। टूर्नामेंट का आगाज अगले साल 19 फरवरी को होगा और फाइनल नौ मार्च को खेला जाएगा। भारतीय टीम चैंपियंस ट्रॉफी के अपने सभी मैच संयुक्त अरब अमीरात के दुबई शहर में खेलेगी।
वनडे फॉर्मेट में होने वाली चैंपियंस ट्रॉफी में आठ टीमें हिस्सा लेंगी, जिन्हें दो ग्रुप में बांटा गया है। हर ग्रुप से दो टीम सेमीफाइनल में पहुंचेंगी। बता दें कि सभी मैच भारतीयसमयानुसार दोपहर 2:30 बजे शुरू होंगे।
ग्रुप ए — बांग्लादेश, भारत, न्यूजीलैंड और पाकिस्तान