मेलबर्न। भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच बॉर्डर गावस्कर ट्रॉफी का चौथा मैच मेलबर्न के क्रिकेट स्टेडियम में खेला जा रहा है। चौथे दिन का खेल खत्म हो गया है। चौथे दिन स्टंप तक ऑस्ट्रेलिया ने 9 विकेट के नुकसान पर 228 रन बना लिए हैं। नाथन लायन 41 रन और स्कॉट बोलैंड 10 रन बनाकर क्रिज पर मौजूद हैं। इन दोनों के बीच 10वें विकेट के लिए अब तक 110 गेंदों में 55 रनों की साझेदारी हो चुकी है। वहीं, ऑस्ट्रेलिया की कुल लीड भी 333 रन हो गई है। इसको देखकर लगता है कि ऑस्ट्रेलिया भारत के मुकाबले मजबूत स्थिति में है।
बता दें कि इस मैच में ऑस्ट्रेलिया ने अपनी पहली पारी में 474 रन बनाए थे, इसके जवाब में भारत ने अपनी पहली पारी में 369 रन बनाए थे। भारत की ओर से नीतीश रेड्डी ने 114 रनों का बड़ा योगदान दिया। ऑस्ट्रेलिया को पहली पारी के आधार पर 105 रनों की लीड मिली थी। हालांकि दूसरी पारी में ऑस्ट्रेलिया की शुरूआत अच्छी नहीं रही। एक समय ऐसा था जब ऑस्ट्रेलिया टीम ने 91 के स्कोर पर 6 विकेट गंवा दिए थे, लेकिन इसके बाद निचले क्रम के बल्लेबाजों ने शानदार बैटिंग कर भारत को परेशान किया।
जसप्रीत बुमराह भी नई गेंद से भारत को आखिरी विकेट नहीं दिला पाए। दिन के आखिरी ओवर में बुमराह ने जरूर लायन को अपने जाल में फंसा लिया था और स्लिप में केएल राहुल ने अच्छा कैच भी पकड़ा था, मगर बुमराह की वह नो बॉल थी जिस वजह से लायन को जीवनदान मिला। आज भारत ने कई ऑस्ट्रेलियाई बल्लेबाजों को जीवनदान दिए हैं। दिन का खेल खत्म होने तक ऑस्ट्रेलिया का स्कोर 9 विकेट के नुकसान पर 228 रन है। मेजबानों की लीड 333 रनों की हो गई है।