बिलासपुर। रविवार को घुमारवीं के स्वामी विवेकानंद महाविद्यालय में रोजगार मेले का आयोजन किया गया। सिटी ग्रुप ऑफ इंस्टीट्यूशन द्वारा आयोजित इस जॉब फेयर का शुभारंभ तकनीकी शिक्षा मंत्री राजेश धर्माणी ने किया। रोजगार के लिए युवाओं की खूब भीड़ उमड़ी। इस रोजगार मेले में देशभर की करीब 37 बड़ी कंपनियां ने हिस्सा ले रही हैं। मंत्री राजेश धर्माणी ने बताया कि इस जॉब फेयर में देश की प्रतिष्ठित कंपनियां पहुंची हैं। करीब 1500 युवाओं को रोजगार का लक्ष्य रखा गया है। इस मेले का एक मात्र लक्ष्य युवाओं को रोजगार उपलब्ध करवाना है।