धर्मशाला : हिमाचल प्रदेश क्रिकेट एसोसिएशन (एचपीसीए) स्टेडियम धर्मशाला में इंडियन प्रीमियर लीग (आईपीएल) सीजन-2025 के तीन मैचों की मेजबानी के लिए तैयारियां तेजी से चल रही हैं। स्टेडियम प्रबंधन दर्शकों और टीमों को बेहतरीन सुविधाएं प्रदान करने के लिए मैदान से लेकर परिसर तक व्यवस्थाओं को दुरुस्त करने में जुटा है। स्टेडियम में सुरक्षा व्यवस्था को और मजबूत करने के लिए सीसीटीवी कैमरे लगाने, खिलाड़ियों के डगआऊट और मीडिया बॉक्स क्षेत्र में आवश्यक केबलिंग का काम जारी है। वहीं मैदान की आउटफील्ड को बेहतरीन बनाए रखने के लिए घास को पानी दिया जा रहा है।
गौरतलब है कि धर्मशाला का एचपीसीए स्टेडियम पंजाब किंग्स का दूसरा होम ग्राऊंड है। आगामी मई महीने में यहां आईपीएल के तीन मैच खेले जाने हैं। पंजाब किंग्स 4 मई को लखनऊ सुपर जायंट्स, 8 मई काे दिल्ली कैपिटल्स और 11 मई को मुंबई इंडियंस से मैच खेलेगी। इनमें से 2 मैच शाम 7:30 बजे शुरू होंगे, जबकि एक मैच दोपहर बाद 3:30 बजे खेला जाएगा। एचपीसीए यह सुनिश्चित करने के लिए पूरी तरह प्रयासरत है कि सभी मैच सफलतापूर्वक आयोजित हों और दर्शकों को एक यादगार अनुभव मिले।
एचपीसीए स्टेडियम धर्मशाला के प्रबंधक अवनीश परमार ने बताया कि आईपीएल मैचों की मेजबानी को लेकर एचपीसीए मैदान को तैयार करने का कार्य जाेरों-शोरों से चल रहा है। यहां आने वाले खिलाड़ियों व दर्शकों को बेहतर सुविधा मिले इसको लेकर प्राथमिकता के तहत सारी तैयारियां पूरी की जा रही हैं।