इजराइल ने एक बार फिर लेबनान के हिज्बुल्लाह पर बड़ा हमला किया है। हाल ही में बेरूत में हिज्बुल्लाह के 20 से ज्यादा ठिकानों पर हवाई हमले किए गए, जिसमें 60 से अधिक हिज्बुल्लाह लड़ाकों के मारे जाने की सूचना है। लेबनान के स्वास्थ्य मंत्रालय ने इस बात की पुष्टि की है। सबसे अधिक नुकसान बेका और बालबेक घाटियों में हुआ है, जहां कई लोग गंभीर रूप से घायल हुए हैं और उन्हें अस्पताल में भर्ती कराया गया है। स्थानीय अधिकारियों ने यह भी बताया कि लगभग 10 घरों को नुकसान पहुंचा है और कई जगहों पर आग लग गई है।
इस हमले के साथ ही, इजरायली सेना ने गाजा में अपने सैन्य अभियान को भी बढ़ा दिया है। बेत लाहिया क्षेत्र में कार्रवाई के दौरान इजरायल ने आतंकवादियों की मौजूदगी की सूचना के आधार पर कई ठिकानों को निशाना बनाया है। गाजा में पहले से जारी इजराइली हमलों में महिलाओं और बच्चों सहित 43,000 से ज्यादा लोग मारे गए हैं। इज़राइल के हवाई हमलों का जवाब देते हुए, हिज्बुल्लाह ने उत्तरी और मध्य इजरायल में लगभग 120 रॉकेट दागे। इस दौरान एक इजरायली सैनिक की मौत की खबर है। उत्तरी इजरायल के ऊपरी गलील में कई स्थानों पर रॉकेट हमले हुए, जिनमें से कुछ को रोक दिया गया।
इजरायली सेना ने पिछले 24 घंटों में गाजा और लेबनान पर ताबड़तोड़ हमले किए हैं। इन हमलों में 100 से अधिक ठिकानों का निशाना बनाया गया। इजरायली फाइटर जेट्स ने लेबनान के बेका घाटी और लिटानी नदी के उत्तर में कई स्थलों पर हमला किया। इजरायली सेना ने यह भी बताया कि दो ड्रोन लेबनान से इजरायल में घुसने की कोशिश कर रहे थे, लेकिन उन्हें समय पर रोक दिया गया। इजराइली हवाई हमलों से बेरूत हवाई अड्डे को नुकसान हुआ।
इसके अलावा, बुधवार सुबह से लेबनान ने इजरायल की ओर कम से कम 120 रॉकेट दागे हैं, जो दोनों पक्षों के बीच चल रहे सीमा पार संघर्ष का हिस्सा हैं। गाजा में इजरायली ऑपरेशनों से बचने के लिए, हमास के लड़ाके अपने ठिकानों के लिए अस्पतालों का उपयोग कर रहे हैं। इजरायल की सेना का आरोप है कि हमास लड़ाकों ने कमल अदवान अस्पताल में ठिकाना बना लिया है, जहां से 100 आतंकियों को पकड़ा गया है।इस तरह के हालात में दोनों पक्षों के बीच तनाव और बढ़ने की आशंका है।