नई दिल्ली : दिल्ली के पूर्व मुख्यमंत्री और आम आदमी पार्टी (AAP) के संयोजक अरविंद केजरीवाल ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के आरोपों का जवाब दिया। पीएम मोदी ने दिल्ली में आगामी विधानसभा चुनावों के लिए बीजेपी के प्रचार अभियान की शुरुआत करते हुए केजरीवाल सरकार को ‘आपदा की सरकार’ करार दिया था। इस पर केजरीवाल ने कहा कि अगर मोदी सरकार ने सच में काम किए होते, तो वे गालियां देने के बजाय अपने किए गए कामों का हिसाब देते।
बीजेपी ने काम किए होते तो गालियां नहीं देते- केजरीवाल
केजरीवाल ने आरोप लगाया कि प्रधानमंत्री ने अपने 43 मिनट के भाषण में कोई काम नहीं गिनाया, जबकि अगर उन्होंने सच में कुछ किया होता तो वे अपने कार्यों का जिक्र करते। केजरीवाल ने कहा, "अगर उन्होंने काम किए होते तो गालियां नहीं देते, चुनावों में गालियों से बचकर काम गिनाते।"
इस दौरान अरविंद केजरीवाल ने दिल्ली के विकास कार्यों का उल्लेख करते हुए कहा कि दिल्ली में 15 लाख लोगों को मकान चाहिए और इस संदर्भ में उनकी सरकार ने 4300 मकान बनवाए हैं। उन्होंने दावा किया कि उनका संकल्प 5 साल का नहीं, बल्कि 200 साल का है।
गौरतलब है कि प्रधानमंत्री मोदी ने दिल्ली में बीजेपी के चुनाव प्रचार की शुरुआत करते हुए केजरीवाल सरकार पर गंभीर आरोप लगाए थे। मोदी ने कहा था कि दिल्ली सरकार के लोग खुद को कट्टर बेईमान मानते हैं और वे शराब घोटाले में भी शामिल हैं। उन्होंने यह भी कहा कि वे खुद शीशमहल बना सकते थे, लेकिन 10 वर्षों में 4 करोड़ गरीब परिवारों को पक्के घर दिए हैं, जबकि केजरीवाल सरकार ने कुछ नहीं किया। इस तरह, दिल्ली चुनाव से पहले राजनीति और आरोप-प्रत्यारोप का सिलसिला तेज हो गया है।