बुधवार रात अमेरिकी बाजारों में जबरदस्त तेजी देखने को मिली, जिसका प्रभाव गुरुवार सुबह भारतीय शेयर बाजार पर भी दिखाई दिया। बीएसई सेंसेक्स जबरदस्त उछाल के साथ 400 अंक पर खुला, जबकि नेशनल स्टॉक एक्सचेंज का निफ्टी 100 अंकों के साथ कारोबार कर रहा है।
अमेरिकी बाजार में महंगाई के आंकड़ों से उछाल
बुधवार रात को अमेरिका में जारी महंगाई के आंकड़े बाजार की उम्मीदों से बेहतर आए। महंगाई दर 3.2% रही, जबकि अनुमान 3.3% का था। इस खबर ने अमेरिकी बाजारों में नई ऊर्जा भरी। डाउ जोंस इंडेक्स 1.65% की तेजी के साथ 703 अंक ऊपर बंद हुआ।
क्रिप्टोकरेंसी की कीमतों में उछाल
अमेरिकी बाजारों की तेजी के साथ क्रिप्टोकरेंसी में भी उछाल देखने को मिला। बिटकॉइन की कीमत एक बार फिर $1,00,000 को पार कर गई है।
एशियाई बाजारों में भी बढ़त
भारतीय बाजार खुलने से पहले एशियाई बाजारों में भी तेजी देखी गई। जापान का निक्केई 225 लगभग 0.75% की बढ़त के साथ कारोबार कर रहा था। वहीं, दक्षिण कोरिया, ऑस्ट्रेलिया और हांगकांग के बाजारों में भी 1% से अधिक की तेजी देखी गई। डाउ जोंस का फ्यूचर इंडेक्स भी हरे निशान में कारोबार कर रहा है।