नई दिल्ली: गौतम अडानी को अरबों डॉलर की चपत लगाने वाली अमरीका की शॉर्ट सेलिंग फर्म हिंडनबर्ग रिसर्च बंद हो गई है। कंपनी के फाउंडर नाथन एंडरसन ने खुद इसकी घोषणा की है। इस कंपनी ने जनवरी 2023 में एक रिपोर्ट प्रकाशित की थी, जिसमें अडानी ग्रुप पर कई तरह के आरोप लगाए गए थे। अडानी ग्रुप ने इन आरोपों का खंडन किया था, लेकिन इससे ग्रुप के मार्केट कैप में भारी गिरावट आई थी।
एंडरसन ने कंपनी को बंद करने के कारणों का खुलासा नहीं किया है, लेकिन यह फैसला ऐसे समय लिया गया है, जबकि 20 जनवरी को अमरीका में डोनाल्ड ट्रंप की राष्ट्रपति के तौर पर वापसी हो रही है। हिंडनबर्ग रिसर्च की शुरुआत 2017 में हुई थी।