यमुनानगर : अनाज मंडियों में गेहूं की आवक शुरू हो चुकी है। इस दौरान मंडियों में आढ़तियों द्वारा खरीदे जा रहे गेहूं को लेकर सीएम फ्लाइंग की टीम ने यमुनानगर अनाज मंडियों में जांच की। उन्होंने आढ़तियों द्वारा लगाए गए कांटों पर भी चेकिंग की।
मार्केटिंग कमेटी के सचिव विशाल गर्ग ने बताया कि इस दौरान टोल में कोई अधिक अंतर नहीं पाया गया और टीम संतुष्ट लौट गई। उन्होंने कहा कि मंडियों में इस तरह की जांच अक्सर होती रहती है, ताकि आढ़ती ठीक से तौल-भाव कर रहे हैं या नहीं यह पता चल सके।
मंडियों में तोल मैनुअल तरीके से किए जाने के सवाल के जवाब में मार्केट कमेटी सचिव ने कहा कि हरियाणा सरकार की गाइडलाइन के मुताबिक ही कांटों पर तोल होता है, जिससे सीएम फ्लाइंग की टीम और किसान एवं आढ़ती संतुष्ट हैं। वहीं मंडी आढ़ती एसोसिएशन के अध्यक्ष मनीष कंबोज ने कहा कि सीएम फ्लाइंग की टीम द्वारा की गई जांच में सब चीज नॉर्मल मिली। उन्होंने किसानों से अनुरोध किया कि वह मंडी में गेहूं सुखा कर लाएं।