यरूशलम: इजरायल के प्रधानमंत्री बेंजामिन नेतन्याहू सोमवार को अमरीकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप के साथ अपनी दूसरी बैठक करने वाले हैं। ट्रंप ने इस साल जनवरी में अमरीका में राष्ट्रपति पद संभाला था। व्हाइट हाउस के एक अधिकारी ने पुष्टि की है कि यह बैठक इजरायल द्वारा हमास आतंकवादी समूह पर दबाव बनाने के लिए गाजा में एक नए सुरक्षा गलियारे में सैनिकों की तैनाती की पृष्ठभूमि में हो रही है। नेतन्याहू के कार्यालय ने कहा है कि बैठक में टैरिफ मुद्दे, हमारे बंधकों को वापस करने के प्रयास, इजरायल-तुर्की संबंध, ईरानी खतरे और अंतरराष्ट्रीय आपराधिक न्यायालय के खिलाफ लड़ाई पर ध्यान केंद्रित किया जाएगा। उल्लेखनीय है कि ट्रंप की नवीनतम टैरिफ घोषणाओं के तहत इजरायल को 17 प्रतिशत टैरिफ का सामना करना पड़ रहा है।
बता दें प्रधानमंत्री नेतन्याहू को अपने देश में दबाव का सामना करना पड़ रहा है, क्योंकि इजरायल के लोग गाजा से बचे हुए बंधकों को वापस लाने के लिए किसी समझौते की कमी और देश की घरेलू सुरक्षा एजेंसी के प्रमुख और अटॉर्नी जनरल को बर्खास्त करने के नेतन्याहू के कदमों का विरोध कर रहे हैं।