हफ्ते के पहले कारोबारी दिन, सोमवार को शेयर बाजार में जोरदार तेजी देखी गई। बीएसई सेंसेक्स ने 262.79 अंकों की छलांग लगाकर 76,882.12 अंकों पर खुला। वहीं, एनएसई निफ्टी 53.15 अंकों की बढ़त के साथ 23,256.35 अंकों पर कारोबार कर रहा है।
तेजी वाले शेयरों की स्थिति:
सेंसेक्स में कोटक महिंद्रा बैंक, रिलायंस इंडस्ट्रीज, एसबीआई और महिंद्रा एंड महिंद्रा के शेयरों में बड़ा उछाल दर्ज किया गया।
कमजोरी वाले शेयर:
जोमैटो, एचसीएल टेक, टेक महिंद्रा और मारुति के शेयरों में कमजोरी देखी गई।
मार्केट एक्सपर्ट्स की राय:
विशेषज्ञों का कहना है कि भारतीय बाजार की आगामी चाल अमेरिका के पूर्व राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप के बयानों और उनकी संभावित नीतियों पर निर्भर कर सकती है। विदेशी और घरेलू निवेशक सतर्क नजर आ रहे हैं।
पिछले सत्र में बाजार की गिरावट
शुक्रवार को बाजार में कमजोरी रही। सेंसेक्स 423 अंकों की गिरावट के साथ बंद हुआ, जबकि निफ्टी में 108 अंकों की गिरावट दर्ज की गई।
गिरावट के कारण:
सूचना प्रौद्योगिकी (आईटी) कंपनियों, बैंकों और वित्तीय शेयरों में बिकवाली का दबाव।
विदेशी निवेशकों की कोष निकासी जारी रहना।
अंतरराष्ट्रीय बाजारों में कच्चे तेल की कीमतों में तेजी।
पिछले हफ्ते छह कंपनियों का मार्केट कैप घटा
सेंसेक्स की शीर्ष 10 कंपनियों में से छह के बाजार पूंजीकरण में सामूहिक रूप से 1.71 लाख करोड़ रुपये की गिरावट आई। सबसे ज्यादा नुकसान आईटी सेक्टर की प्रमुख कंपनियों, इंफोसिस और टाटा कंसल्टेंसी सर्विसेज (टीसीएस), को हुआ।
पिछले हफ्ते का प्रदर्शन:
सेंसेक्स 759.58 अंकों की गिरावट के साथ बंद हुआ।
निफ्टी में 228.3 अंकों की गिरावट दर्ज की गई।
निवेशकों की मौजूदा रणनीति:
निवेशक बाजार के मौजूदा संकेतकों को ध्यान में रखते हुए सतर्कता बरत रहे हैं। आईटी, बैंकिंग और वित्तीय शेयरों में हालिया कमजोरी ने बाजार की धारणा को प्रभावित किया है। हालांकि, सोमवार की शुरुआत ने निवेशकों को थोड़ी राहत दी है।
अगर आप इसमें किसी अन्य विवरण या बदलाव की मांग करते हैं, तो बताएं।