नाहन : पांवटा साहिब में स्नैक कैचर एवं पक्षी प्रेमी 46 वर्षीय भूपेंद्र सिंह ने एक पक्षी को बचाने के लिए खुद की जान भी जोखिम में डाल दी, लेकिन काफी कोशिशों के बाद भी पक्षी की जान नहीं बच पाई। जमीन से 70 फुट की ऊंचाई पर यह पक्षी चाइनीज डोर में फंसकर बुरी तरह से जख्मी हो गया था। रैस्क्यू किए जाने के बाद उक्त पक्षी ने वैटर्नरी अस्पताल में उपचार के दौरान दम तोड़ दिया।
जानकारी के अनुसार कृपालशिला रोड पर एक निजी स्कूल के ग्राउंड में सिंबल के पेड़ पर इंडियन ग्रे हॉर्नबिल पक्षी 3-4 दिनों से करीब 70 फुट की ऊंचाई पर पतंग की डोर में फंसकर तड़प रहा था। स्थानीय लोगों की इस पर नजर पड़ी, तो इसकी जानकारी भूपेंद्र सिंह को दी। जब वे मौके पर पहुंचे तो पाया कि पक्षी काफी ऊंचाई पर फंसा हुआ था। बावजूद इसके कड़ी मशक्कत के बाद पक्षी को रैस्क्यू किया।
पक्षी को रैस्क्यू करने के लिए उन्होंने अपने एक मित्र की हाईड्रा क्रेन को मौके पर मंगवाया और उस पर चढ़कर पक्षी को नीचे उतारा। बता दें कि भूपेंद्र सिंह ने कोटड़ी ब्यास गांव से करीब साढ़े 10 फुट लंबे किंग कोबरा का भी सुरक्षित रैस्क्यू किया था। पिछले करीब 26-27 वर्षों से भूपेंद्र सिंह जीव-जंतुओं की मदद और उन्हें बचाने की दिशा में काम कर रहे हैं।