प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी दो दिवसीय थाईलैंड यात्रा पर रवाना हुए हैं। पीएम मोदी शुक्रवार को थाईलैंड में बिम्सटेक शिखर सम्मेलन में हिस्सा लेंगे। बता दें कि इस सम्मेलन में थाईलैंड, बांग्लादेश, नेपाल, म्यांमार, श्रीलंका और भूटान के नेता हिस्सा ले रहे हैं। यह 6वां बिम्सटेक शिखर सम्मेलन होगा। पीएम मोदी थाईलैंड के बाद श्रीलंका दौरे पर भी रवाना होंगे। बिम्सटेक शिखर सम्मेलन में 7 देशों के राष्ट्राध्यक्ष शामिल हो रहे हैं।
बिम्सटेक देशों का सबसे प्रभावशाली सदस्य भारत
वहीं पीएम मोदी 4 से 6 अप्रैल तक श्रीलंका के दौरे पर रहेंगे। इस दौरान पीएम मोदी वहां पर कई विकास परियोजनाओं का उद्घाटन भी करेंगे। बिम्सटेक देशों का भारत सबसे प्रभावशाली सदस्य है। एक्सपर्ट्स मानते हैं कि भारत शिखर सम्मेलन की रणनीतिक दिशा को आकार देने में मददगार साबित होगा। वहीं भारत यह सुनिश्चित करेगा कि बंगाल की खाड़ी क्षेत्र में आर्थिक विकास और सुरक्षा सहयोग के लिए यह मंच महत्वपूर्ण ताकत बना रहे। भारत बिम्सटेक का संस्थापक सदस्य भी है।
बिम्सटेक शिखर सम्मेलन में सभी देश एक साझा घोषणा पत्र जारी कर सकते हैं। यह इन सभी देशों के दृष्टिकोण को दर्शाएगा। माना जा रहा है कि सभी देशों के नेता समुद्री ट्रांसपोर्ट सहयोग समझौते पर भी हस्ताक्षर कर सकते हैं। इसका उद्देश्य बंगाल की खाड़ी में व्यापार और यात्रा का विस्तार करना होगा।
श्रीलंका दौरे पर भी जाएंगे पीएम
पीएम मोदी का श्रीलंका दौरा वहां के राष्ट्रपति अनुरा कुमारा दिसानायका के निमंत्रण पर हो रहा है। उन्होंने पीएम मोदी को राजकीय यात्रा पर आमंत्रित किया था, जिसे पीएम मोदी ने स्वीकार किया। पीएम मोदी दोनों देशों के बीच चल रहे प्रोजेक्ट्स की समीक्षा भी करेंगे। इसके अलावा दोनों नेता एक दूसरे के साथ भविष्य में साझेदारी पर चर्चा करेंगे।
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने X पर एक पोस्ट में लिखा, “अगले तीन दिनों में मैं थाईलैंड और श्रीलंका का दौरा करूंगा, जहां मैं इन देशों और बिम्सटेक देशों के साथ भारत के सहयोग को बढ़ावा देने के उद्देश्य से विभिन्न कार्यक्रमों में भाग लूंगा। बैंकॉक में मैं प्रधानमंत्री पैतोंगतार्न शिनावात्रा से मिलूंगा और भारत-थाईलैंड मैत्री के सभी पहलुओं पर चर्चा करूंगा। मैं बिम्सटेक शिखर सम्मेलन में भी हिस्सा लूंगा और थाईलैंड के राजा महा वजीरालोंगकोर्न से भी मुलाकात करूंगा।”