कराची; आईसीसी चैंपियंस ट्रॉफी 2025 का धमाकेदार आगाज़ हो गया है। ग्रुप-ए में बैक टू बैक दो ब्लॉकबस्टर मुकाबले के बाद ग्रुप-बी की पहली भिड़ंत अफगानिस्तान और साउथ अफ्रीका के बीच खेला जाएगा। दोनों टीमें इस मैच के लिए 21 फरवरी को कराची के नेशनल बैंक क्रिकेट स्टेडियम में टकराएंगी। दोनों टीमों के बीच कांटे की टक्कर होने की उम्मीद है। अफगानिस्तान पिछले कुछ समय में शानदार फॉर्म में है, तो साउथ अफ्रीका भी पाकिस्तान में त्रिकोणीय सीरीज खेलकर यहां के कंडीशन में खुद को पूरी तरह से ढाल लिया है। कराची क्रिकेट स्टेडियम की पिच बल्लेबाजों के लिए मददगार मानी जाती है। शुरुआती ओवरों में नई गेंद से जरूर कुछ परेशानी होती है, लेकिन जैसे-जैसे खेल आगे बढ़ता है पिच बैटिंग से लिए आसान होती चली जाती है। सपाट पिच होने के कारण स्पिन गेंदबाजों को भी यहां कुछ खास मदद नहीं मिलती है।
यही कारण है कि यहां हाई स्कोरिंग मुकाबला देखने को मिलता है। हालांकि, डे नाइट के मैच में अगर ओस पड़ती है, तो इसका कुछ असर देखने को मिल सकता है। ऐसे में इसे मैदान पर जो भी टीम टॉस जीतेगी, वह पहले गेंदबाजी का फैसला करना चाहेगी। वहीं, कराची के मैदान के आंकड़ों पर नजर डालें तो यहां अब तक कुल 57 वनडे मैच खेले गए हैं। इसमें 27 बार पहले बैटिंग करने वाली टीम ने जीत हासिल की है। वहीं, 28 मौकों पर दूसरी पारी में बल्लेबाजी करने वाली टीम ने बाजी मारी, जबकि दो मैच बेनतीजा रहा। इसके अलावा यहां पहली पारी का औसत स्कोर 276 रन का है, जबकि कराची में वनडे का सबसे बड़ा स्कोर 374 रन का रहा है। ऐसे में साउथ अफ्रीका और अफगानिस्तान के बीच मुकाबले में खूब धूम-धड़ाका देखने को मिलेगा।
साउथ अफ्रीका— तेंबा बावुमा (कप्तान), रयान रिकेल्टन, एडेन मार्करम, रासी वैन डेर डुसेन, हेनरिक क्लासेन (विकेटकीपर), डेविड मिलर, वियान मुल्डर, मार्को जेनसेन, केशव महाराज, लुंगी एनगिडी, कगिसो रबाडा
अफगानिस्तान— सेदिकुल्लाह अटल, रहमानुल्लाह गुरबाज (विकेटकीपर), इब्राहिम जादरान, रहमत शाह, हशमतुल्लाह शाहिदी (कप्तान), अजमतुल्लाह उमरजई, मोहम्मद नबी, राशिद खान, नूर अहमद, फरीद अहमद, फजलहक फारुकी।