वडोदरा; वूमंस प्रीमियर लीग के पांचवें मैच में मुंबई इंडियंस ने गुजरात जायंट्स को पांच विकेट से हरा दिया। यह मुंबई इंडियंस की सीजन में पहली जीत है, वहीं गुजरात जायंट्स की तीन मैचों में दूसरी हार है। मंगलवार को वडोदरा के कोटांबी स्टेडियम में मुंबई ने टॉस जीतकर गेंदबाजी करना चुना।
पहले बल्लेबाजी करने उतरी गुजरात की टीम 120 रन बनाकर ऑलआउट हो गई। जवाब में लक्ष्य का पीछा करने उतरी मुंबई इंडियंस ने 16.1 ओवर में पांच विकेट खोकर टारगेट हासिल कर लिया। मुंबई के लिए नैटली सिवर-ब्रंट ने दो विकेट लेने के बाद फिफ्टी भी लगाई। इससे पहले मुंबई की ओर से हेली मैथ्यूज ने तीन और अमीलिया केर ने दो विकेट लिए। इससे पहले गुजरात जायंट्स की ओर से खेलते हुए हरलीन दियोल ने 32 और काशवी गौतम ने 20 रन बनाए। अब बुधवार को वूमंस प्रीमिसर लीग का छठा मुकाबला दिल्ली कैपिटल्स और यूपी वॉरियर्ज के बीच खेला जाएगा।