कराची; चैंपियंस ट्रॉफी की शुरुआत बुधवार से होने वाली है। आठ साल बाद इस टूर्नामेंट की वापसी हो रही है, जिसका आयोजन हाइब्रिड मॉडल में हो रहा है। इस बार चैंपियंस ट्रॉफी के मुकाबले पाकिस्तान और दुबई में खेले जाएंगे। टू्र्नामेंट का आगाज़ पाकिस्तान बनाम न्यूजीलैंड मैच से होगा। टूर्नामेंट का पहला मुकाबला द नेशनल स्टेडियम कराची में खेला जाएगा।
चैंपियंस ट्रॉफी के मुकाबले कराची, लाहौर और रावलपिंडी में होंगे। टूर्नामेंट में कुल आठ टीमें हिस्सा ले रही हैं। पहला मुकाबला मेजबान पाकिस्तान और न्यूजीलैंड के बीच होगा। हाल ही में कीवियों ने ट्राई सीरीज के फाइनल में पाकिस्तान को मात दी थी। माना जा रहा है कि इस टूर्नामेंट के पहले मैच में भी पाकिस्तान को मुंह की खानी पड़ सकती है। राष्ट्रीय स्टेडियम, कराची में पाकिस्तान और न्यूजीलैंड के बीच मुकाबला दोपहर 2:30 बजे से खेला जाएगा, जबकि दोपहर दो बजे टॉस होगा।
पाकिस्तान — मोहम्मद रिजवान (कप्तान), बाबर आजम, फखर जमान, कामरान गुलाम, सउद शकील, तैयब ताहिर, फहीम अशरफ, खुशदिल शाह, सलमान अली आघा, उस्मान खान, अबरार अहमद, हैरिस रउफ, मोहम्मद हसनैन, नसीम शाह और शाहीन शाह अफरीदी।
न्यूजीलैंड – मिचेल सेंटनर (कप्तान), माइकल ब्रेसवेल, मार्क चैपमैन, ड्वेन कॉनवे, लॉकी फग्र्युसन, मैट हेनरी, टॉम लैथम, डैरिल मिचेल, विल ओ रुडक़ी, ग्लेन फिलिप्स, रचिन रविंद्र, नाथन स्मिथ, केन विलियम्सन, विल यंग और जैकब डफी।
फैमिली एमरजेंसी के कारण स्वदेश लौटे भारतीय कोच मोर्ने मोर्कल
दुबई। भारत के गेंदबाजी कोच मोर्ने मोर्कल चैंपियंस ट्रॉफी शुरू होने से ठीक पहले फैमिली एमरर्जेंसी के कारण स्वदेश लौट गए हैं। बताया जा रहा है कि उनके पिता का निधन हो गया है। हालांकि, इस मामले में बीसीसीआई ने कोई अधिकृत जानकारी नहीं दी है। अभी तक यह भी नहीं बताया गया है कि वे टीम से वापस कब जुड़ेंगे।