चंडीगढ़ : हरियाणा पुलिस प्रशासन में बड़ा फेरबदल हुआ है। 4 साल से अधिक समय तक सीआईडी प्रमुख रहे आलोक मित्तल का ट्रांसफर कर दिया गया है। उनको एंटी करप्शन ब्यूरो (ACB) का ADGP नियुक्त किया गया है। इसके साथ ही फरीदाबाद पुलिस कमिश्नर आईपीएस सौरभ सिंह को CID प्रमुख नियुक्त किया गया है।
बता दें कि एक महीने पहले ही सौरभ सिंह फरीदाबाद के पुलिस कमिश्नर नियुक्त हुए थे। बता दें कि 1993 बैच के IPS अधिकारी आलोक मित्तल को पूर्व मुख्यमंत्री मनोहर लाल खट्टर की सरकार में CID प्रमुख बनाया गया था।