चंडीगढ़:--फोर स्टेट टेंट इवेंट एंड डेकोरेटर की तरफ से जसवीर सिंह बंटी को चंडीगढ़ नगर निगम में सीनियर डिप्टी मेयर बनने पर धर्मशाला में सम्मानित किया गया। इस मौके पर फोर स्टेट टेंट इवेंट एंड डेकोरेटर के पैटर्न पंजाब प्रधान श्री एस एस मक्कड़ ने जसबीर सिंह बंटी को श्री दरबार साहिब का सम्मान चिन्ह देकर सम्मानित किया। हिमाचल टेंट डीलर संगठन की तरफ से उन्हें हिमाचली टोपी भी सम्मान स्वरूप देकर सम्मानित किया गया। फोर स्टेट टेंट इवेंट एंड डेकोरेटर के कन्वीनर श्री संदीप महाजन ने खुशी प्रकट करते हुए बताया कि ऑल इंडिया टेंट डीलर एसोसिएशन के लिए बहुत सम्मान की बात है कि हमारा भाई चंडीगढ़ नगर निगम सीनियर डिप्टी मेयर बना है और हम आशा करते हैं कि वह शहर की बेहतरी के लिए खूब काम करेंगे और आपसी भाईचारे को और अधिक मजबूत करेंगे।
इस मौके पर चंडीगढ़ टेंट डीलर समिति के जनरल सेक्रेटरी अमनदीप सिंह ने चारों राज्यों के प्रधान कन्वेनिएंट का तहेदिल से धन्यवाद किया। जम्मू के प्रधान बॉबी कटियाल , अमृतसर के प्रधान हैप्पी नरूला हिमाचल के प्रधान श्री अशोक पुरी ,अमरजीत सिंह ,शिव शंकर राय गुरमीत सिंह अमित गुप्ता विवेक सरीन ने भी उन्हें मुबारकबाद दी।