अंबाला : अंबाला छावनी के पीडब्ल्यूडी (PWD) रेस्ट हाउस में मंत्री अनिल विज का जनता दरबार लगा। जनता दरबार में फिर विज का गुस्सा फूटा। विज ने अंबाला कैंट सदर थाना SHO सतीश कुमार को सस्पेंड करने के निर्देश दे दिए। एफआईआर दर्ज न करने पर सदर थाना SHO को फटकार लगाई। रोती हुई महिला ने शिकायत की तो विज का गुस्सा फुट गया।
गौरतलब है कि अम्बाला छावनी विधानसभा क्षेत्र के लोगों की समस्याएं सुनने के लिए कैबिनेट मंत्री अनिल विज ने प्रत्येक माह सोमवार का दिन तय किया था जिसमें विभागीय अधिकारी भी मौके पर ही मौजूद रहेंगे ताकि लोगों की समस्याओं का निदान मौके पर ही हो सके। जनता कैंप में केवल अम्बाला छावनी के लोगों की समस्याओं को प्रात: 10 से दोपहर 12 बजे तक सुना जाएगा।